Body tag in Hindi- बॉडी टैग हिंदी में।।br tag ,

,br tag ka use

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम कुश तिवारी है रोज की तरह आज भी पढ़ते हैं कुछ चटपटा।

दोस्तों इस पाठ में हम HTML के बॉडी सेक्शन के विषय में बात करेंगे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं-

 <Body> tag का डेफिनेशन-


एचटीएमएल में बॉडी टैग का वह सेक्शन है जो हमें वेब पेज के रूप में दिखाई देता है। हम वेब पेज में जो कुछ भी देखते हैं वह बॉडी सेक्शन का ही भाग होता है।

एचटीएमएल का बॉडी सेक्शन-

एचटीएमएल में बॉडी सेक्शन एक महत्वपूर्ण भाग होता है। इसके अंतर्गत पूरा हुए पेज ही आ जाता है। इस सेक्शन पर निगाह डालने से पहले अपने मस्तिष्क में एक वेबसाइट का चित्र बनाएं और सोचे कि एक सामान्य वेबसाइट में कौन-कौन से टूल्स या चीजें होती हैं।

1 <h 1> से<h 6>-यह एचटीएमएल के हेडिंग टाइप को डिफाइन करता है

2: <p>-यह पैराग्राफ को डिफाइन करता है।

3:<br>एक लाइन को ब्रेक करने के लिए इसलिए का प्रयोग किया जाता है

3:<b> इस टैग का प्रयोग टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए किया जाता है।

4<small>इस टैग द्वारा टेक्स्ट को स्माल में लिखा जाता है।

5<strong>इस टैग द्वारा टेक्स्ट को स्ट्रांग में लिखा जाता है।

6<Table> इस टैग का प्रयोग टेबल बनाने में किया जाता है

7<form>इस टैग का प्रयोग फॉर्म बनाने के लिए किया जाता है।

8<img> इस टैग द्वारा इमेज को लगाया जाता है।

9<video>इस टैग द्वारा वेब पेज में वीडियो को लगाया जाता है।

9<audio>इस टैग द्वारा वेब पेज में ऑडियो म्यूजिक चलाया जाता है।

10<ul>इस टैग द्वारा अन ऑर्डर लिस्ट बनाया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

Head tag ke elements in hindi-link tag href tag style tag title tag ka use

Html all tags in Hindi। Head tag, body, Link tags,आदि टैग हिंदी में

एचटीएमएल का इतिहास इन हिंदी , web page ke Janak, Tim berners-lee HTML ka itihaas in Hindi history,