Html full form, एचटीएमएल इन हिंदी Html in hindi

आइए जानते हैं दोस्तों HTML का फुल फॉर्म
HTML=HYPERTEXT MARKUP LANGUAGE



<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
    <title>PanditG</title>
</head>
<body>
  
   Hello World
  
</body>
</html>

इस कोडिंग की पूरी व्याख्या प्रस्तुत की जा रही है जिससे कि आप एचटीएमएल में कोडिंग करना अच्छी तरह से समझ सके|


  <!DOCTYPE html>

यह कोड html5 का संकेत देता है। आज हम वेब पेज के जिस दौर में हैं ऐसा पहले बिल्कुल नहीं था जिस ब्राउज़र पर आप यह वेब पेज खोलते हैं पहले यह समझ पाना मुश्किल था की एचटीएमएल का यह कौन सा वर्जन है।


पहले इसका कोडिंग बहुत लंबा रहता था
किंतु इस समय में बस <!DOCTYPE html> इतना लिखना ही बहुत है इससे ही ब्राउज़र समझ जाता है कि या html5 का वर्जन है

<html>  </html> इस कोड का प्रयोग प्रत्येक वेब पेज पर करना अनिवार्य है
<html> ईस्टर का नाम ओपनिंग HTML टैग है। और अंत में</html> इस टैग का नाम क्लोजिंग एचटीएमएल टैग है।
इससे यह स्पष्ट होता है की वेब पेज का सारा कोडिंग इन्हीं दोनों पेट के अंदर किया जाता है
शुरुआती टैग में स्लैश < / > नहीं रहता किंतु अंतिम टेक में शैलेश  < / > है इसका रहना अनिवार्य है।

HTML  विभाग
एचटीएमएल में मुख दो विभाग होतेे हैं
1 <Head>
2 <body>

<Head> प्रथम हेड टैग ( शीर्ष टैग)
 इस टैग का इस्तेमाल ओपनिंग एचटीएमएल टैग के तुरंत बाद किया जाता है।
<Head> टैग में किया गया कोडिंग आपके वेब पेज पर दिखाई नहींं देगा किंतु आप केेेेे वेब पेज को सपोर्ट करेगा।

<Head> इस टैग में निम्नलिखित टैग का इस्तेमाल किया जाता है -
<title>टैग
<style>टैग
<meta>टैग
<Description> आदि टैग है इन पर हम चर्चा विस्तृत में  आगे करेंगे।

<Html>
<Head>
     
    </Head>

<Title> टैग -

   इस टैग में जो कुछ लिखेंगे वह हमें टाइटल title बार  में दिखाई देगा ।
उदाहरण-
हमने ऊपर टाइटल टैग में PanditG लिखा है तो वह टाइटल बार में पंडित जी लिखा हुआ आएगा

<Body> टैग -
     इस टैग में हम जो कुछ लिखेंगे वह वेब पेज में दिखाई देगा।
जैसे
  ऊपर हमने बॉडी टैग में Hello worldतो ये पेज पर दिखाई देगा। 


हम आपसे आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों आपके मन में एचटीएमएल से संबंधित जो कोई सवाल हो वह आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Head tag ke elements in hindi-link tag href tag style tag title tag ka use

Html all tags in Hindi। Head tag, body, Link tags,आदि टैग हिंदी में

एचटीएमएल का इतिहास इन हिंदी , web page ke Janak, Tim berners-lee HTML ka itihaas in Hindi history,