Head tag ke elements in hindi-link tag href tag style tag title tag ka use

एचटीएमएल के head tag कौन-कौन से एलिमेंट्स का इस्तेमाल होता है हम इस पेज में जानेंगे।

अब तक हमने पिछले पाठ में एचटीएमएल की सामान्य संरचना पढ़ा जिसमें हमने सीखा कि एचटीएमएल में कौन-कौन से टैग लगते हैं। आज हम इस पाठ में उनके बारे में विस्तार से जानेंगे।

html में head tag  का use इसलिए किया जाता है , क्योकि head tag एक container की तरह है , जो अपने अन्दर metadata (data about data) को hold करके रखता है , इन metadata को head tag , <html> और  <body> के बिच रखता है .


head tag element को contain करके रखता है और उन्हें बेहतर रूप में represent करता है , head tag के अन्दर <title> , <meta> , <style> , <link> , <script> , <noscript>और<base> tag को define किया जाता है|

नंबर 1 <link> लिंक टैग

   <link rel="stylesheet" hre="myfirststylesheet.css">

  लिंक एलिमेंट बाहरी स्टाइलसीट को आपके वेब पेज से जोड़ता है । इसका इस्तेमाल करने से एचटीएमएल की कोडिंंग को बहुत लंबा होने से रोकता है। आपका सारा सीएसएस कोड अलग पेज पर होता है जिसे हम लिंकटैग द्वारा एचटीएमएल पेज मेंं है। इसके विषय में विस्तार  हम सीएसएस ट्यूटोरियल में जानेंगे।

नंबर 2 <style>


हम स्टाइल्टैग द्वारा अपने पेज को स्टाइल प्रदान करते हैं ।

ओपनिंग और क्लोजिंग टैग के बीच में हम सीएसएस कोड लिखते हैं जिससे हमारे पेज के विभिन्न अंगों को अलग अलग स्टाइल प्रदान करता है। हम अपने पेज को डिजाइन करते समय इसका कोड सीखेंगे।

नंबर 3<title> टाइटल टैग-

टाइटल टैग के विषय में पहले पेज में ही पढ़ चुके हैं। इसलिए हम टाइटल टैग पर चर्चा नहीं करेंगे । यदि आपने हमारे इससे पहले वाले पेज को नहीं पढ़ा है तो कृपया करके पढ़ ले। जिससे कि आगे जब हम कोडिंग करें तो आपको कोई दिक्कत ना हो।


दोस्तों हमें इतना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कृपया करके ऐसे ही हमारे साथ जुड़े रहे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Html all tags in Hindi। Head tag, body, Link tags,आदि टैग हिंदी में

एचटीएमएल का इतिहास इन हिंदी , web page ke Janak, Tim berners-lee HTML ka itihaas in Hindi history,